खुदकुशी : गिरिडीह में आखिर नाबालिग छात्रा ने क्यों दी जान, जानिए खबर में सोसाइड से पहले क्या भेजा मैसेज

Edited By:  |
khudkusi khudkusi

गिरिडीह:जिले के नगर थाना क्षेत्र के बरगण्डा इलाके में एक नाबालिग युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. छात्रा ने सोसाइड करने से पहले अपने परिजनों को मोबाइल पर मैसेज भेजा था. इस घटना से पहले वह फांसी लगाकर जान देने की जानकारी दी थी. युवती किराए के मकान में रहती थी.

मैसेज मिलते ही परिजन आनन-फानन में बरगण्डा पहुंचे, जहां युवती किराए पर रहती थी. कमरे में पहुंचने पर उन्होंने देखा कि युवती फांसी लगाकर जान दे दी है. इसके बाद तत्काल नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गए.

जानकारी के अनुसार छात्रा पिछले आठ महीने से बरगण्डा स्थित एक मकान में किराए पर रह रही थी. वह 11वीं कक्षा की कोचिंग की तैयारी कर रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. नगर थाना पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं पर जांच में जुटी गई है.