प्रतापगढ़ पहुंचे श्रवण कुमार : संविधान बचाओ विचार सम्मेलन में की शिरकत, केंद्र सरकार पर बोला हमला


DESK : यूपी स्थित प्रतापगढ़ के संस्कार गार्डन में आयोजित संविधान बचाओ विचार सम्मेलन में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री-सह-जनता दल यूनाईटेड के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार ने भी शिरकत की। इस संविधन बचाओ विचार सम्मेलन का थीम ‘‘जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया‘‘ रखा गया था ।
इस अवसर पर श्रवण कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से संविधान में छेड़छाड़ की जा रही है । बाबा साहब भीम रॉव अम्बेदकर द्वारा बनाये गये इस संविधान को भारतीय जनता पार्टी अपने फायदे एवं स्वार्थ के लिए बदलना चाह रही है । देश की जनता को इस स्थिति से निजात पाने के लिए केन्द्र की वर्तमान सरकार को बदला जाना अति आवश्यक है ।
इसी उदेश्य से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर देश के अधिकांश विपक्षी दल एक बैनर के नीचे आये हैं तथा एक समान विचारधारा को अपनाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी बातों को जनता के समक्ष रख इस सरकार को निश्चित रूप से परिवर्तित कर देने में सफल होगें ।
मंत्री ने देश के प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल की चर्चा करते हुए आगे कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व में गठित/निर्मित लगभग 23 सरकारी कम्पनियों को अलोकतांत्रिक तरीके से निजी क्षेत्र के पास बेच दिया है । यदि हम विभिन्न प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल की तुलना करें तो यह स्पष्ट होगा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में कुल 30 सरकारी कम्पनियाँ निजी क्षेत्र के हाथों सौंप दी गयी है । जबकि गैर बी0जे0पी0 प्रधानमंत्री द्वारा 174 सरकारी कम्पनियां स्थापित की गयी थी । आगे मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया अपने उदेश्य4 में निश्चित ही सफल होगा ।
‘‘जुड़ेगा भारत-जीतेगा इंडिया‘‘ थीम पर आधारित संविधान बचाओ सम्मेलन के मंच की अध्यक्षता जनाव शम्सु जमां तथा मंच का संचालन विजय पटेल ने किया । इसके अतिरिक्त इस सम्मेलन में जद यू0 के राष्ट्रीय महासचिव जनाव आफाक अहमद, किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 बी0एल0 वर्मा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।