औरंगाबाद पहुंचे पावर स्टार पवन सिंह : मृतक प्रिंस के परिजनों से की मुलाकात, बंधाया ढांढस, बच्चियों की शादी का खर्च उठाने का लिया संकल्प
Edited By:
|
Updated :16 Jan, 2025, 09:15 AM(IST)
Reported By:
AURANGABAD :भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह औरंगाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने ओबरा के बेल गांव पहुंचकर मृतक प्रिंस के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। पवन सिंह के पहुंचते ही परिजन रोने-बिलखने लगे।
औरंगाबाद पहुंचे पावर स्टार पवन सिंह
पवन सिंह से मुलाकात के दौरान पीड़ित परिजनों ने हत्याकांड से जुड़े सभी दोषियों को कठोर और सख्त सजा दिलवाने की मांग की। परिजनों की चीत्कार सुन पवन सिंह भी भावुक हो गए और घर की दोनों बच्चियों की शादी कराए जाने का सारा खर्च वहन करने का संकल्प लिया।
लाठी-डंडे से पीटकर की गई थी हत्या
गौरतलब है कि 10 जनवरी को खुदवां थाना के लसडा मोड़ के पास 30 से 40 लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर प्रिंस की उस वक्त हत्या कर दी थी, जब वह फुटबॉल मैच देखकर अपने घर वापस लौट रहा था।
(औरंगाबाद से मंटू कुमार की रिपोर्ट)