पुलिस सुस्त, चोर चुस्त : पूर्णिया पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल, गिरफ्त में आया चोर दो बार चकमा दे हुआ फरार
PURNIA :पूर्णिया की पूर्व महापौर सविता सिंह और जेडीयू के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह के घर में बीते दो दिन पहले भीषण चोरी हुई थी, जिसे लेकर पुलिस महकमे में भी खलबली मच गयी थी। सविता सिंह के घर हुई चोरी में लगभग 50 लाख के जेवरात और नकदी की चोरी हुई थी। इस दौरान चोरों ने CCTV कैमरे का DVR भी ले उड़े थे।
पुलिस सुस्त, चोर चुस्त
हालांकि, चोरी की इस वारदात के बाद एक्शन में आयी पूर्णिया पुलिस ने एक चोर को दबोचा था और उसे अपनी कस्टडी में लेकर मधुबनी टीओपी भी पहुंची थी और पूछताछ कर रही थी लेकिन हैरत की बात ये है कि चोर तो पकड़ा जाता है लेकिन महज कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस की गिरफ्त से फरार हो जाता है। चोर के फुर्र होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच जाता है।
पूर्णिया पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल
इसके बाद पूर्णिया पुलिस फिर से चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाती है और शातिर चोर को दोबारा धर-दबोचती है लेकिन पूर्णिया पुलिस कितनी एक्टिव है, इसका खुलासा एकबार फिर चोर ने कर दिया। पुलिस उसे वैन में बैठाकर अन्य चोरों और अपराधियों की शिनाख्त करने के लिए ले जाती है लेकिन एकबार फिर चोर पुलिस को चकमा देकर पुलिस की गाड़ी से फरार हो जाता है।
फिलहाल लगातार दो बार चोर की फरारी के बाद पूर्णिया पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं कि क्या पूर्णिया पुलिस का शिकंजा इतना कमजोर हो गया है कि एक ही चोर बार-बार फरार हो जाता है। स्थानीय लोगों की माने तो जिले में अपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। पूर्णिया पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। एकतरफ पुलिस तनिष्क शोरुम लूटकांड का अबतक सफल उद्भेदन नहीं कर सकी है तो दूसरी तरफ पुलिस की गैरजिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।