अमित शाह के बिहार दौरे पर मचा सियासी बवाल : RJD और JDU का हल्लाबोल, विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी पूछे तीखे सवाल

Edited By:  |
Reported By:
 Political uproar over Amit Shah's visit to Bihar  Political uproar over Amit Shah's visit to Bihar

PATNA : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एकबार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां तकरीबन 5 घंटे तक रहेंगे। बीजेपी के "चाणक्य" कहे जाने वाले अमित शाह के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। बीजेपी की विशेष नजर मिथिलांचल की पांच सीटों पर है, जिसे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि, अमित शाह के बिहार दौरे से सियासी बवाल मच गया है।


आरजेडी ने शाह के दौरे पर उठाया सवाल

अमित शाह के बिहार दौरे पर लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी ने तीखा हमला बोला है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि अमित शाह चाहे लाख बिहार का दौरा कर लें लेकिन कुल 40 सीटों में से 4 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं। सत्ता के लिए आपको बिहार की चिंता सता रही है। बिहार के लोगों की अधिक चिंता है तो फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दें। बिहार को विशेष पैकेज दे दें।


"पाई-पाई का हिसाब देगी जनता"

इसके साथ ही आरजेडी ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, उसकी चिंता करें। बिहार में बीजेपी को कुछ भी मिलने वाला नहीं है। अमित शाह जितना भी जोर लगा लें लेकिन बिहार में इसका कुछ खास असर होने वाला नहीं है। बिहार की जनता पाई-पाई का हिसाब चुकता करेगी।

जेडीयू ने भी बोला हमला

इसके साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी हमला बोला है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि आप सनातन को मानने वाले हैं तो आपको ये बताना होगा कि आपने कितने मंदिरों को तोड़ा है और कितने मंदिरों को पुनर्जीवित किया है। इसके साथ ही शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने कहा कि अमित शाह का दौरा मधुबनी में है, जो तंत्र-मंत्र की धरती है लिहाजा आज जो भी घोषणा करें, वे हाथों में रामायण लेकर करें क्योंकि आपकी बातें बाद में जुमला हो जाती हैं।

विशेष पैकेज का उठाया मुद्दा

इसके साथ ही केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए जेडीयू नेता ने एकबार फिर विशेष पैकेज का मुद्दा उठाया और कहा कि पीएम मोदी बोल चुके हैं लेकिन फिर भी आजतक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बिहार अपने बलबूते तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि मधुबनी में कपड़ा मिल बंद है इसलिए ये बताइए कि ये मिल कब खुलेगा।