बापू के प्रिय भजन पर पटना में सियासी बवाल : ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर BJP के कार्यक्रम में हुआ हंगामा, गायिका को मंच से ही मांगनी पड़ी माफी
PATNA : बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही थी। मौके पर भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका देवी अपनी प्रस्तुति दे रही थी। गायिका देवी ने ज्योहिं बापू के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' गाना गाया लेकिन 'ईश्वर-अल्लाह तेरे नाम' लाइन जैसे ही देवी ने गाया, वैसे ही बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने उसका विरोध किया और कार्यक्रम में अड़ंगा डालने की कोशिश की।
भाजपा के कई कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्टेज पर यह गीत नहीं गाया जाए। कार्यक्रम में काफी हंगामा हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हंगामे के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और उनके पुत्र शाश्वत चौबे को मोर्चा संभालना पड़ा। मंच से अश्विनी चौबे ने अपने कार्यकर्ताओं को समझाने की पूरी कोशिश की। इसके बाद भोजपुरी गायिका देवी को मंच से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि हमने किसी को हर्ट करने के लिए यह गीत नहीं गाया है, अगर किसी को कष्ट हुआ है तो उसके लिए हम माफी मांगते हैं।
बाद में गायिका देवी इस गीत को छोड़ दूसरा भजन गाने लगी। अधिकांश भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती शताब्दी समारोह कार्यक्रम में यह गीत नहीं होनी चाहिए थी, अब इसको लेकर बिहार में राजनीति भी शुरू हो गई है। हालांकि, भाजपा के कार्यक्रम में हुए हंगामे पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए भाजपा को घेरा है। सोशल साइट पर लालू प्रसाद यादव ने लिखा है - पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम” गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गयी। भजन गायिका देवी को माफ़ी मांगनी पड़ी।
(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)