POLITICS : JDU नेता के दावे पर I.N.D.I.A गठबंधन में छिड़ी सियासी लड़ाई, कांग्रेस ने सिरे से किया खारिज, दिया करारा जवाब

Edited By:  |
Reported By:
 Political fight broke out in I.N.D.I.A alliance over JDU leader's claim  Political fight broke out in I.N.D.I.A alliance over JDU leader's claim

PATNA : I.N.D.I.A गठबंधन में प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर दावों का दौर जारी है। नीतीश कुमार को लेकर जेडीयू के बड़े नेता के दावे को अब कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है, जिसके बाद I.N.D.I.A गठबंधन में सियासी लड़ाई छिड़ गयी है। जेडीयू नेता और बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के बयान पर कांग्रेस विधायक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

जेडीयू नेता के दावे को कांग्रेस ने किया खारिज

जेडीयू नेता महेश्वर हजारी के दावे को खारिज करते हुए कांग्रेस विधायक इजहारुल हक़ ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन में राहुल गांधी ही पीएम उम्मीदवार हैं। JDU की तरफ से कौन क्या बोलता है, इससे फर्क नहीं पड़ता है। वहीं, इस पूरे मामले पर अब कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने भी बिहार विधानसभा अध्यक्ष महेश्वर हजारी को करारा जवाब दिया है।

चुनाव बाद होगा फैसला

कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने भी बिहार विधानसभा अध्यक्ष महेश्वर हजारी को करारा जवाब देते हुए कहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन में अभी तक पीएम उम्मीदवार को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। चुनाव बाद ही इस मामले पर फैसला हो सकता है।

साथ ही उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि नीतीश कुमार की छवि बेदाग है और अगर जेडीयू का कोई कार्यकर्ता नीतीश कुमार की तारीफ में ऐसा बोल रहा है तो कोई बात नहीं है।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और जेडीयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी के एक बयान ने सूबे की सियासत को गरमा दिया है। जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने कहा है कि जब भी I.N.D.I.A गठबंधन में पीएम पद के लिए सहमति बनेगी तो नीतीश कुमार के नाम पर ही बनेगी। वे ही पीएम कैंडिडेट बनेंगे।

महेश्वर हजारी के बयान पर सियासत गरम

बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार में पीएम कैंडिडेट के सारे गुण मौजूद हैं। I.N.D.I.A गठबंधन जब भी पीएम पद की घोषणा करेगी तो वो नाम नीतीश कुमार का ही होगा। इसके साथ ही महेश्वर हजारी ने ये भी कहा कि वे सबसे बड़े समाजवादी नेता है। इस संदर्भ में खुद नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं।

"नीतीश कुमार ने विपक्ष को किया एकजुट"

महेश्वर हजारी ने नीतीश कुमार के नाम के कसीदे गढ़ते हुए कहा कि वे 5 बार केन्द्र सरकार में मंत्री रहे। साथ ही 18 साल से वे बिहार के मुखिया हैं। पीएम उम्मीदवार के लिए उनसे बढ़िया कोई शख्स नहीं है। महेश्वर हजारी ने कहा कि जैसे ईंट जोड़कर दीवार बनायी जाती है, वैसे ही नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने का काम किया है इसलिए आज नहीं तो कल वे पीएम उम्मीदवार के तौर पर सामने आएंगे।