पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चाईबासा में एरिया कमांडर समेत 2 नक्सली गिरफ्तार, हथियार और अन्य सामान भी बरामद

Edited By:  |
police ko mili badi safalta police ko mili badi safalta

चाईबासा: बड़ी खबर चाईबासा से है जहां जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने एरिया कमांडर समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये नक्सलियों के पास से दो एके-47 राइफल,भारी मात्रा में कारतूस,50 हजार रूपये नकद आदि सामान जब्त किया गया है.

मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19 अप्रैल को सूचना मिली कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोमा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम पिता कजरू हेम्ब्रम अपने दस्ता के कुछ सदस्यों के साथ भ्रमणशील होने एवं गोईलकेरा/आनन्दपुर थाना क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को बन्द कराने और ठेकेदारों से लेवी मांगने की सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया. टीम में सैट- 57 के सशस्त्र बलों को शामिल किया गया. दिनांक 19 अप्रैल को गठित टीम द्वारा गोईलकरा थाना क्षेत्र के चिटिर पहाड़ी क्षेत्र के आस-पास में अभियान चलाया. इस क्रम में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोमा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम पे०-कजरू हेम्ब्रम एवं साथी सदस्य बिरसा खण्डाइत को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. इस कम में गोईलकेरा थाना काण्ड सं0 15/24 दिनांक 20.04.2024 धारा-25 (1-A)/25 (1-AA)/26 (3)/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट दर्ज किया.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

01. सोमा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम,उम्र करीब 24 वर्ष,पे०-कजरू हेम्ब्रम,सा०-मतलोयोंग,थाना-बंदगाँव,जिला- प० सिंहभूम चाईबासा. (प्रतिबंधित पी०एल०एफ०आई० का एरिया कमांडर).

02. बिरसा खण्डाईत,पिता-गोंदे खण्डाईत,सा०-डिंडापाई,थाना-गोईलकेरा,जिला- प० सिंहभूम चाईबासा .

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से जब्त सामान

AK-47 राईफल- 02, AK-47 मैगजीन 03, AK-47 गोली-88 राउंड, रूपया 50000/- (पचास हजार), लेवी का रसीद, 315 बोर रायफल का गोली 30 राउंड, एक हीरो मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन 06


Copy