पुलिस कोऑर्डिनेशन कमिटी की वार्षिक बैठक : झारखंड समेत 5 राज्यों के DGP की सक्रिय नक्सलियों और संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई पर हुई चर्चा
Edited By:
|
Updated :21 Sep, 2022, 06:27 PM(IST)
Reported By:
रांची:झारखंड समेत पांच राज्यों के डीजीपी एक साथ अपने-अपने राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय नक्सलियों और संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ चल रही कार्रवाई और हो चुकी कार्रवाई को लेकर आज एक बैठक हुई. बिहार,झारखंड,पश्चिम बंगाल,ओडिशा और छत्तीसगढ़ के डीजीपी ईस्टर्न रिजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक हुई.
बैठक में मुख्य रूप से खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान करना,सीमावर्ती जिलों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी और गौ तस्करी के साथ-साथ संगठित आपराधिक गिरोहों पर भी नकेल कसने को लेकर चर्चा हुई.