BIHAR NEWS : आरा की जीविका दीदी रीता देवी से पीएम ने की बात


आरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की महिलाओं को कई सौगातें दी। बिहार में महिलाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा,जहां आज देश के प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार के 75 लाख महिलाओं के खाते में उनको स्वावलंबी बनाने के लिए₹10000 भेजे गए, यानी इन जिविका दीदी महिलाओं को सरकार की ओर से 7500 करोड रुपए की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की गई। वहीं भोजपुर जिले की जीविका दीदी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर पर बातचीत की।
जिले के प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव की रहने वाली जीविका दीदी रीता देवी ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। रीता देवी ने बताया कि 2015 में हुए जीविका समूह से जुड़ी और₹5000 का लोन लेकर के अपना व्यवसाय शुरू किया, उसके बाद उन्होंने मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया फिर आगे बढ़ते हुए परिश्रम करते हुए अंडा बेचने का कारोबार शुरू किया और आज वह लखपति दीदी की श्रेणी में आ गई है।
वहीं रीता देवी ने मीडिया से खास बातचीत के क्रम में बताया कि आज उनको बहुत खुशी हो रही है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे सीधे तौर पर बातचीत की है और उनको आज जो पैसे दिए गए हैं उसको वह अपना व्यवसाय बढ़ाने में उपयोग करेगी। अपने जीवन की कठिनाइयों को बताते हुए रीता देवी ने बताया कि किस तरह से उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है।
वहीं अन्य महिलाओं ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनको आगे बढ़ाने में यह पैसा बहुत काम आएगा। इसके लिए मोदी जी और नीतीश जी को सीधे तौर पर वे लोग धन्यवाद देती हैं कि उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम किया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के इस पहल की सराहना की।