BIG BREAKING : PM मोदी के विमान में आयी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुका विमान
DEOGHAR :इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान में तकनीकी ख़राबी आ गयी है, जिसके बाद वे काफी देर से देवघर एयरपोर्ट पर ही है। सूत्रों के मुताबिक उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गयी है।
PM मोदी के विमान में आयी खराबी
वे जमुई से लौटने के बाद देवघर एयरपोर्ट पर उनके विमान को रोका गया है। ऐसे में उनके दिल्ली लौटने में देरी हो सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड के गोड्डा जिले में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति न मिलने पर विवाद खड़ा हो गयाा। एटीएस ने उनके चॉपर को उड़ने की क्लीयरेंस नहीं दी, जिससे उनका हेलिकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में करीब आधे घंटे से अधिक समय तक रुका रहा।
कांग्रेस ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को जानबूझकर क्लीयरेंस नहीं दिया गया। कांग्रेस विधायक ने इसे बीजेपी की "गलत नीति" करार देते हुए तीखा हमला किया। इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है, जहां कांग्रेस इसे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन बता रही है। वहीं, बीजेपी की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।