BCI का अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस 23-24 सितंबर को : PM मोदी करेंगे उद्घाटन,CJI होंगे मुख्य अतिथि..जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा..


DESK:- भारत के इतिहास में पहली बार BCI ( बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया) द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय लॉयर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.यह दो दिवसीय आयोजन 23-24 सितंबर,2023 को नई दिल्ली के मौलाना आज़ाद रोड स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है.
इस कॉन्फ्रेंस का का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जबकि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। समापन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे.कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट जज, हाई कोर्ट जज, वरीय अधिवक्तागण समेत देशभर से विधि के क्षेत्र के दिग्गज भाग लेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रभारी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लार्ड चांसलर और यूनाइटेड किंगडम के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फोर जस्टिस कार्यक्रम के सम्मानित सदस्य होंगे।इस कार्यक्रम में अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर वेंकटरमानी तथा सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की भी शामिल होंगे।
कांफ्रेंस के बारें में जानकारी देते हुए बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि 10 सत्रों में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में दिग्गज और अनुभवी लोगों से ज्ञान औऱ अनुभव प्राप्त किया जा सकेगा। पूरे कार्यक्रम को बीसीआई के यू-ट्यूब लिंक पर लाइव देखा जा सकता है।उन्होंने देशभर के अधिवक्ताओं से वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।इस कांफ्रेंस में बिहार राज्य बार कॉउन्सिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, राज्य बार कॉउन्सिल के अन्य सदस्य व अधिवक्तागण भी भाग लेंगे।
बीसीआई अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम नई दिल्ली के मौलाना आज़ाद रोड स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम बार कॉउन्सिल इंग्लैंड एंड वेल्स, द लॉ सोसाइटी ऑफ इंग्लैंड एंड वेल्स, एंड द कॉमनवेल्थ लॉयर्स एसोसिएशन की सहभागिता से किया जा रहा है।