गिरिडीह में पीएम मोदी की हुंकार : नक्सलवाद को खत्म करने का लिया संकल्प, सभी को घर देने की ली गारंटी

Edited By:  |
Reported By:
 PM Modi's mission to Jharkhand, visit to Giridih, appeal to make Koderma and Hazaribagh candidates also win,  PM Modi's mission to Jharkhand, visit to Giridih, appeal to make Koderma and Hazaribagh candidates also win,

गिरिडीह: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. एनडीए का 400 से अधिक सीटें जीतने का संकल्प है. तो वहीं झारखंड की सभी 14 सीटों पर NDA की निगाह है. इसके लिये पीएम मोदी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. 11 दिनों के अंदर ये तीसरा मौका है जब प्रधानंत्री झारखंड दौरे पर आये. आज मंगलवार को उन्होंने वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन किया और फिर झारखंड दौरे पर पहुंच गये. यहां उन्होंने गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया. बिरनी प्रखंड के पेशम अरवाड़ मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा से पीएम मोदी ने गिरिडीह, कोडरमा और हजारीबाग के मदताताओं को साधने की कोशिश की. चंद्रप्रकाश चौधरी, अन्नपूर्णा देवी और मनीष जायसवाल को जीताने की अपील की.

काशी से आप सभी के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर आया हूं

पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने में थोड़ी देर हो गयी इसके लिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं. मुझे काशी, कोडरमा और गिरिडीह एक जैसा ही लग रहा है. मैं काशी से आप सभी के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर आया हूं. साथ ही प्रधानंत्री ने झुमरी तिलैया की तारीफ की और कहा कि जितना सुना था, उससे भी सुंदर है. उन्होंने कहा कि मैं पीएम नहीं एमपी हूं. गिरिडीह और कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशई को यही समझकर वोट डालने है कि मोदी ही हमारे पीएम और एमपी हैं. बहन अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी को जीताकर दिल्ली भेजिएगा, गांडेय उपचुनाव में एनडीए प्रत्ययाशी दिलीप जी को जीताना है.

'नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प ले चुका हूं'

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकार ने देश को नक्सलवाद की ओर धकेल दिया. नक्सलवाद की आग में वामपंथी ने भी रोटियां सेंकी. भाजपा ने इस नक्सली हिंसा पर लगाम लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी को नक्सली टालना नहीं लड़ना आता है. आज पूरे देश मे नक्सलवाद का पहाड़ सिकुड़ गया है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कोडरमा की इस धरती से सभी देशवासियों को यह कहता हूं की तीसरी बार नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प ले चुका हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आज आपने टीवी पर देखा होगा कि पूरे चुनाव में मोदी को सबसे अच्छी बात यह लगी कि लोकतंत्र के महापर्व में चौथे चरण में मतदान करने के लिए लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लिए. कश्मीर में धारा 370 हटने के कारण वहा मतदान प्रतिशत बढ़ा. हमारे सपने हमारे अरमान एक साथ आगे बढ़ रहे है. जब देश हित मे इतने सारे काम कर रहा है तो इंडि गठबन्धन बौखलाई हुई है. यही इंडि गठबंधन के नेता ने मुझे गोली मारने की धमकी दी थी.

आप ही लोग मोदी को जीने की ताकत देते हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि आज ये भीड़ देख लो यही लोग मोदी को जीने की ताकत देने वाले लोग हैं. मैं किसी शाही परिवार में पैदा नहीं हुआ हूं, मेरे पिता किसी गांव के प्रधान नही थे, मैं एक गरीब मां का बेटा हूं. मैंने गरीबी देखी है. देश के गरीबों को इससे मुक्ति दिलाना चाहता हूं. जो गरीबों को कोई पूछता नहीं है उसके लिए मोदी ने अनाज की और इलाज दोनों की व्यवस्था की. पीएम मोदी ने कहा कि माताओं-बहनों अब आपको दर्द छिपाना नहीं है, पीड़ा नही छिपाना है, आपका बेटा दिल्ली में बैठा है. पीएम मोदी ने कहा कि मैने एम्स बनवाया ताकि बढ़िया से बढ़िया इलाज हो सके. हर गरीब परिवार को पक्का घर मिले. अब तक 4 करोड़ लोगों को पक्का घर दिया है ये मोदी की गारंटी है. अभी भी किसी को घर की जरूरत हो तो उनका नाम लिख लीजिये और मेरे पास भेज दजिए. उनको घर देना मोदी की गारंटी है.

मैने जीवन में ऐसा नोटों का पहाड़ नहीं देखा, सिर्फ टीवी में देखा है- पीएम मोदी

गिरिडीह में पीएम मोदी ने वादा किया कि सरकार में तीसरी बार आने के बाद भी मुफ्त राशन मिलता रहेगा. यहां लाखों किसानों को पीएम सम्मान निधि से पैसा मिलता रहेगा. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम की दिल्ली में सरकार थी तो सरकार से मिले हुए राशि नहीं मिल पाती थी. उनकी सरकार में झारखंड को अब तक 12 हजार करोड़ मिले हैं, मैं भारत को भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्ति के लिए अपने आप को मिटा दूंगा. झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के मंत्री के नौकर के यहां से नोटों का पहाड़ मिल रहा है. मैने अपने जीवन में इतने नोटों का पहाड़ नहीं देखा. सिर्फ टीवी पर ही देखा है.

मैं चोरों को चैन से सोने नहीं दूंगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आपके गांव की सड़कें पुल नहीं बनी, ये तो अभी शुरुआत है. मैं चोरों को नींद से सोने नही दूंगा इन पैसों के मालिक आप हैं. झारखंड सरकार घुसपैठियों को समर्थन करने के लिए आंख मूंद कर बैठी है. साथ ही उन्होंने चुनावी सभा में लोगों से पूछा, झामुमो और कांग्रेस को एक भी वोट मिलना चाहिए क्या? मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करेंगे ? पीएम मोदी ने कहा कि 500 सालों के बाद अयोध्या में हमारे राम जी का भव्य मंदिर बना है.साथ ही उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाये.

पीएम की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग

चुनावी सभा को कोडरमा से विधायक नीरा यादव ने मंच संचालन किया, जबकि मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, प्रत्याशी सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, प्रत्याशी सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत कई वरीय नेता मौजूद रहे. यहां नहीं पीएम मोदी की की एक झलक पाने की बेताबी हर वर्ग में देखी गई. पीएम के चाहनेवालों में उन्हे एक झलक पाने की ललक कड़ी धूप पर भारी दिखी. चिलचिलाती धूप में छाता, पत्ते और पानी के बोतल लेकर महिलाएं और लड़कियां पैदल चलकर उनको सुनने पहुंचीं थी. बुजुर्गों में भी अपने प्रधानंत्री को सुनने और उन्हे देखने की ललक दिखी