भागलपुर में ऐतिहासिक रहा पीएम मोदी का कार्यक्रम : बीजेपी नेता नूतन गुप्ता ने जतायी खुशी, कहा : 20 दिनों की मेहनत हुई सफल


PURNIA :भाजपा नेता नूतन गुप्ता ने कहा है कि भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ऐतिहासिक, सफल और यादगार रहा. पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने में करीब बीस दिनों से प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल लगे हुए थे.
प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार हम सभी कार्यकर्ताओं ने किसानों के बीच पहुंच कर आमंत्रण पत्र देने का कार्य किए. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल के प्रति आभार प्रकट की है. नूतन गुप्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर में पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त जारी करने के साथ कई विकास परियोजनाओं की सौगात दिया है. इससे बिहार में विकास का नया द्वार खुलेगा.
नूतन गुप्ता ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त भी जारी की. जिससे देशभर के 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किया गया. भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कहीं कोई बिचौलिया नहीं है. एक रुपये केंद्र से चलता है, तो एक रुपये खाते में पहुंचता है.
नूतन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले से कहा था कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ है. ये स्तंभ हैं गरीब, किसान, महिला और नौजवान. उन्होंने कहा कि पीएम ने जो कहा था, आज उसे पूरा कर रहे हैं. एनडीए सरकार चाहे केंद्र में हो या फिर बिहार में किसान कल्याण सरकार की प्राथमिकता है. नूतन गुप्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मखाना पर चर्चा की. बिहार के मखाना को सुपर फूड कहा.
पीएम मोदी ने कहा कि अब बारी बिहार के मखाने की है. ये सुपर फूड है, जिसे अब दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना है इसलिए इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है. पीएम मोदी के मखाना पर चर्चा होते ही मौजूद लाखों लोगों ने ताली बजा कर स्वागत किया. भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने कहा कि पीएम का यह कार्यक्रम अगामी बिहार विधानसभा का शंखनाद है. भागलपुर में लाखों लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए उनका संबोधन को सुना और कई विकास योजनाओं को समझा और खुशी-खुशी घर को गए.
उन्होंने कहा कि आज तक वे इतनी भीड़ नहीं देखी थी. पीएम की सभा के चारों तरह सिर्फ लोग ही दिख रहे थे. सभा में महिलाओं की भीड़ काफी थी. नूतन गुप्ता ने कहा कि पीएम के हर शब्द में विकास की बातें हुईं और हम कार्यकर्ताओं में एक नयी ऊर्जा जागृत हुई है.