परीक्षा पे चर्चा : नकल के तरीके खोजने के बजाय पढाई के नये तरीके ईजाद करने पर जोर दें छात्र-छात्रा

Edited By:  |
pm modi gave gurumantra in discussion on pariksha pe charcha pm modi gave gurumantra in discussion on pariksha pe charcha

Delhi-पीएम मोदी आज परीक्षा पे चर्चा कर रहें हैं..वे छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद कर रहें हैं,जिसमें वे परीक्षा के विभिन्न आयामों की चर्चा कर रहें हैं.

पीएम मोदी ने समय प्रबंधन,विषय में रूची जगाने एवं परीक्षा के तनाव को करने के लिए कई तरह के सुझाव दिए हैं.किसी भी बिषय की पढाई के लिए माइक्रो मैनेजमेंट करने पर जोर दिया है.पीएम ने नकल करने वाले छात्र-छात्राओं के नई नई तकनीक ईजाद करने की चर्चा करते हुए कहा कि अब चोरी के तरीके ईजाद करने के बजाय पढाई को बेहतर तरीके से पढने के तरीके ईजाद करने पर जोर देना चाहिए.आप एक परीक्षा नकल करके पास कर सकते हैं,पर आधुनिक युग में आप हर मोड़ पर परीक्षा देना होगी. हरेक परीक्षा को आप नकल के जरिए पास नहीं कर सकते हैं..आप परीक्षा तो नकल करके पास कर सकतें हैं..पर जिंदगी को सही तरीके से जीन नहीं पाएंगे.

बताते चलें कि आज के परीक्षा पे चर्चा को लेकर करीब 200 छात्र,शिक्षक और अभिभावक से संवाद करना है.इस परीक्षा पे चर्चा के लिए करीब 38.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.इस परीक्षा की चर्चा को टीवी चैनल के साथ ही विभिन्न सोसल मीडिया के प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है और बड़ी संख्या में छात्रों के साथ ही शिक्षक,शिक्षक संस्थान के प्रतिनिधि और अभिभावक इसको देख और सुन रहें हैं.


Copy