ELECTION POLITICS : संसद सत्र से पहले PM मोदी ने विपक्षियों को दी नसीहत,नकारात्मक राजनीति बंद कर राष्ट्रहित में करें काम


DELHI:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों से नकारात्मकता के बजाय राष्ट्रहित में साकारात्मक राजनीति करने की अपील की है.संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत से पहले मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम ने विपक्षी दलों के लिए एस सीख दी है.हमें उम्मीद है कि विपक्ष नाकार्तमाक राजनीति के बजाय देश हित में साकारत्मक राजनीतिक करेगा.ससंद के इस सत्र में भी उनसे साकारात्मक राजनीती की उम्मीद सत्ता पक्ष कर रहा है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि नये संसद भवन में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही चलेगी.शुरूआती समय में कुछ व्यवस्था संबंधी खामियां नजर आ सकती है जिसे समय रहते दूर करने की कोशिश की जायेगी.वहीं पीएम मोदी ने सत्ता के साथ ही विपक्ष के सांसदों से तैयारी करके सदन में आने की अपील की है ताकि किसी भी बिल या प्रस्ताव पर वे अच्छी चर्चा और बहस कर सके.संसद चर्चा और बहस का सबसे बड़ा केन्द्र है.
बताते चले कि संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है जो 22 दिसंबर तक चलेगी.इस दौरान 15 बैठकें होगी जिसमें 21 बिल पेश करने की तैयारी मोदी सरकार ने की है.