पेयजल समस्या पर विशेष ध्यान देने का निर्देश : विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Edited By:  |
Reported By:
payjal samsya per vishesh dhyan dene ka nirdesh payjal samsya per vishesh dhyan dene ka nirdesh

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने जमशेदपुर परिसदन सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.समिति के माननीय सभापति-सह-विधायक निरल पुरती,सदस्य-सह-विधायक अमर कुमार बाउरी,दशरथ गागराई,समीर महंती,संजीव सरदार ने सभी विभागों यथा पेयजल एवं स्वच्छता,स्वास्थ्य,विशेष प्रमंडल,ग्रामीण कार्य विभाग,कल्याण,भवन प्रमंडल,समाज कल्याण,आइटीडीए,लघु सिंचाई,विद्युत,भूमि संरक्षण,लघु सिंचाई,ग्रामीण विकास विभाग,कृषि,राजस्व,परिवहन,खान,जिला परिषद,नगर निकाय आदि द्वारा किए जा रहे कार्यों,कार्य की प्रगति एवं समय सीमा के संबंध में विस्तार से समीक्षा किया.

प्राक्कलन समिति ने योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने पर बल दिया. समीक्षा के क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित हर घर जल योजना तथा विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या नहीं रहे इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. सभी प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गई. पीसीसी सड़कों के स्थान पर पेवर्स ब्लाक के माध्यम से शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही गयी ताकि भूजल स्तर बनाये रखा जा सके.

समिति ने ग्रामीण कार्य विभाग/भवन प्रमंडल,विशेष प्रमंडल आदि तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली. विभिन्न योजनाओं का प्राक्कलन राशि,खर्च हुई राशि,योजना की कार्य प्रगति,पूर्ण होने की समय की जानकारी ली,कई योजनाओं में निर्धारित समय से विलंब होने का कारण पूछा और आवश्यक दिशा–निर्देश दिया.

माननीय सभापति निरल पुरती ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता योजनाओं में गुणवत्ता व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य की है. इसमें किसी तरह की लापरवाही की शिकायत आमजन प्राक्कलन समिति को कर सकते हैं. शिकायतों पर त्वरित जांच करवाई जाएगी. समिति द्वारा शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर पूर्ण/अपूर्ण/संचालित योजनाओं का निरीक्षण प्रस्तावित है.


Copy