पेयजल समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश : ECL मुगमा एरिया कार्यालय के मुख्यद्वार पर लोगों ने किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
payjal samsya ko lekar logon mai aakrosh payjal samsya ko lekar logon mai aakrosh

निरसा: खबर है निरसा की जहांईसीएल मुगमा एरिया कार्यालय के मुख्यद्वार को झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष हड़िया, बर्तन एवं हाथों में तीर धनुष लेकर कार्यालय के मुख्यद्वार के समीप ईसीएल प्रबंधन के ख़िलाफ़ नारेबाजी की.

मीडिया से जानकारी देते हुए कहा गया कि क्षेत्र के गोपालपुरा और बड़ाडंगाल में पेयजल की घनघोर समस्या है. झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ सोरेन के नेतृत्व में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. ईसीएल के सीएसआर फंड के क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है. इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. राज्य में आदिवासी की सरकार है लेकिन ईसीएल आदिवासियों के साथ भेदभाव कर रही है. धरना के समर्थन देने झामुमो के केंद्रीय कार्यकरणी सदस्य अशोक मंडल,झामुमो जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन और जिप सदस्य ग़ुलाम कुरेशी ने धरना को समर्थन देते हुए कहा. अगर ईसीएल हमारी मांगे पूरे नहीं करती है तो आने वाले समय में झामुमो ईसीएल का चक्का जाम करेगी.


Copy