पानी-पानी राजधानी : तेज बारिश से डूबा पटना,कई घरों में जलजमाव


पटना- पटना सिटी क्षेत्र के भूतनाथ रोड हाउसिंग कॉलोनी के तमाम निचले स्तर में पानी घुसा,घरों के अंदर कल रात से बारिश होने की वजह से हाउसिंग के तमाम कॉलोनी के निचले मकान में पानी घुसा है। लोग इधर-उधर भटकने को हुए मजबूर।बता दे कि बिहार की राजधानी पटना में पिछले10-12 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है। नतीजन शहर के कई इलाकें डूब चुके हैं।
लोग प्रशासन, सरकार और नगर निगम पर आरोप लगा रहे हैं। वही नाली के निकास के स्थान पर खटाल गाड़ियां अन्य निर्माण की भी वजह होने से यहां जल जमाव बना रहता है।लोगों के घरों में भी पानी घुस चुका है। गली-मोहल्ले, मुख्य सड़क सबकुछ डूबा हुआ है। पटना जंक्शन से लेकर डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर, कंकड़बाग सहित अधिकांश इलाका डूबा हुआ है।
लोगों का कहना है कि पिछले कई बार से वे लोगों पत्रकार के माध्यम से इस बात की सूचना वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम के सफाई निरीक्षक तक पहुंचाई गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अतिक्रमण के चलते जल जमाव होगा और घर के अंदर भी पानी घुसेंगे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
नगर निगम लाख दावा कर ले लेकिन आज बरसात में यह दावा उनका खोखला नजर आया। सरकार लाख दवा कर ले लेकिन धरातल पर काम नजर नहीं आ रहा है। वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तमाम क्वार्टर में कमर भर पानी जमा हुए हैं चारों तरफ जल जमाव का ही नजारा है।