पटना मॉडल गोलीकांड : पुलिस को हाथ लगे अहम सुराग : जल्द होगा बड़ा खुलासा

Edited By:  |
Patna model shooting: Police got important clues Big reveal coming soon Patna model shooting: Police got important clues Big reveal coming soon

PATNA : पटना के राजीव नगर में मॉडल को गोली मारे जाने मामले में पुलिस अनुसंधान तेज हो गई है इस मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस सुराग के आधार पर आगे की जांच में जुट गयी है।

पटना के कोतवाली डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस का अनुसंधान चल रहा है और कई बिंदु पर जांच हो रही है । उनका यह भी कहना है कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी । कोतवाली डीएसपी ने कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है।

बता दें कि राजधानी पटना में दुर्गा पूजा के मौके पर की गई चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने एक मॉडल को गोली मार दी थी। घटना मंगलवार की देर रात की है। अपराधियों ने राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड इलाके में मॉडल मोना राय उर्फ अनीता देवी को उसके घर के बाहर उस वक्त गोली मार दी जब वह अपनी बेटी के साथ दुर्गा पूजा घूम कर घर लौटी थी।

गौरतलब है कि इस हाईप्रोफाइल गोली कांड के पीछे एक बिल्डर की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। दो बाइक सवार दो अपराधियों ने मोना राय को पीछे से गोली मारी और वह गोली मॉडल के कमर में फंस गई। फिलहाल उसका इलाज निजी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मोना राय ने हाल ही में पटना में आयोजित हुए मॉडलिंग शो मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार के सातवें सीजन में पार्टिसिपेट किया था।