पटना के NMCH में स्वास्थ्य सेवाएं ठप : जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल
पटना: बिहार की राजधानी पटना में,सबसे बड़े सरकारी अस्पतालNMCH(Nalanda Medical College Hospital )में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई है. गुरुवार से जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA)ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.इसका सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है. आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर,ओपीडी,वार्ड और ऑपरेशन थिएटर (OT)में सभी काम बंद हैं.
क्या हैंJDAकी मांगें?
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वे पिछले दो साल से अपनी समस्याओं को सरकार के सामने रख रहे हैं,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.NMCHमें रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं. हड़ताल के कारण दूर-दराज के इलाकों से आए मरीज भटक रहे हैं. गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है,और गरीब लोगों को मजबूरी में महंगे निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें 14 दिनों के भीतर पूरी नहीं हुईं,तो वे आपातकालीन सेवाएं भी बंद कर देंगे,जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. फिलहाल,इस मामले पर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयाननहींआयाहै.
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट--