पटना में कई थानेदारों का तबादला : अभी-अभी जारी हुआ लिस्ट, सबसे पहले देखिये यहां

Edited By:  |
Reported By:
patna ke kai thanon ko mile naye thanedar patna ke kai thanon ko mile naye thanedar

पटना : पुलिस मुख्यालय ने भारी पैमाने पर थानेदारों का तबादला किया है। इस बार सभी नए थानेदारों को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही सभी को जल्द से जल्द नवीन तैनाती वाले थाने पहुंचकर चार्ज लेने का निर्देश दिया गया है।


जानकारी मिल रही है कि एनटीपीसी थाना,अथमलगोला थाना, बेलछी थाना, सलेमपुर थाना, हाथीदह थाना, दनियावां थाना,खुसरूपुर थाना, रूपसपुर थाना, दुल्हन बाजार थाना, सिंघोरी थाना, विक्रम थाना, रानी तलब थाना, जानी पुर थाना, पिपलाव थाना समेत कई थानों में नए थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की गई है।


देखिये लिस्ट