पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहतर कदम : एक व्यक्ति ने पर्यावरण बचाने के संकल्प लेकर चारधाम और 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने साइकिल से निकले
कोडरमा: पर्यावरण बचाने और सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर यूपी के बुलंदशहर से निकले चंकी राही आज कोडरमा पहुंचे. पर्यावरण बचाने के संकल्प को लेकर चंकी राही चार धाम और12ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने साइकिल से निकले हैं. करीब18000किलोमीटर के सफर में अब तक चंकी ने4000किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय कर ली है और बाकी का सफर जारी है.
कोडरमा पहुंचने पर आम लोगों के बीच जगह-जगह रुककर चंकी राही ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और उनसे ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की अपील की. चंकी राही भारतीय सेना में बतौर जेई कार्यरत थे और दिल्ली एनसीआर में रहने के दौरान उन्होंने यह महसूस किया कि अगर पर्यावरण को बचाया नहीं गया तो स्थिति और भी भयावह हो जाएगी. बहरहाल नौकरी छोड़ कर उन्होंने पर्यावरण बचाने की इस मुहिम को शुरू किया.12सितंबर से चंकी राही ने इस मुहिम की शुरुआत की है और साइकिल यात्रा पर निकले. अप्रैल महीने तक चार धाम की यात्रा के साथ12ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का उन्होंने लक्ष्य निर्धारित किया है.
चंकी बताते हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल कर पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भले ही सरकार ने प्लास्टिक को बैन कर दिया है लेकिन इसका इस्तेमाल रोकने के लिए आमलोगों को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि लगातार पर्यावरण असंतुलन का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसे नियंत्रित करने की आवश्यकता है.