परिवार में पसरा मातम : बेरमो में वज्रपात की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत, घटना से सनसनी
बेरमो : बड़ी खबर बेरमो से जहां नावाडीह प्रखंड उपरघाट के बरई पंचायत में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. घटना से इलाके में सनसनी है. घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.
घटना के संबंध में मृतक बच्चों के परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार को लगभग तीन बजे दोपहर दोनों बच्चे घर से कुछ दूर अपने अन्य साथियों के साथ खेलने के लिए निकले. और हल्की बारिश शुरु होने के बाद दोनों बच्चे बारिश से बचने के लिए एक इमली के पेड़ के नीचे खड़ा हो गए. इसी बीच बज्रपात होने से इसकी चपेट में आ जाने से दोनों बच्चों की झुलसने से मौत हो गई. मृतक दोनों बच्चे अपने अपने घर में इकलौता थे. मृतक संजय कुमार गंझू उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंझूडीह कक्षा आठ में पढ़ता था तथा चार बहनोँ में इकलौता पुत्र था.
वहीं मृतक सुरेश कुमार गंझू उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरडीह कक्षा 6 में पढ़ता था एवं तीन बहनों में इकलौता पुत्र था. घटना के बाद मृतक बच्चों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक दोनों बच्चों के घरवाले ठेका मजदूरी कर जीविका चलाते हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बरई पंचायत के मुखिया विजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कालेश्वर बौद्ध एवं जिला परिषद सदस्या फुलमति देवी आदि लोगों ने मृतक बच्चों के परिवार वालों को ढांढस बंधाया. एवं प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना दी एवं आपदा प्रबंधन से मृतक बच्चों के आश्रितों को मुआबजा देने की मांग की.