परिजनों में मातम : शौचालय की टंकी सफाई करने घुसे पति-पत्नी की मौत, 1 युवक की हालत गंभीर

Edited By:  |
parijono mai maatam parijono mai maatam

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां डुमरी थाना क्षेत्र के सिमराहीह गांव में शौचालय की टंकी की सफाई करने घुसे पति और पत्नी की मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जाता है कि संतोष महतो घर में बने नवनिर्मित सेप्टिक टैंक की सफाई करने टैंक के अंदर घुसा था. जब वह कुछ देर तक टैंक से बाहर नहीं निकला तो टैंक के बाहर खड़ी उसकी पत्नी यशोदा देवी टैंक के अंदर घुसी. वह भी कुछ देर बाद बाहर नहीं निकली तो पास बाहर खड़े उसका 8 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार रोने लगा. उसे रोता देख गांव का एक युवक विवेक कुमार वहां पहुंचा.

बच्चे ने विवेक को बताया कि उसके मां और पिता टैंक के अंदर है बाहर नहीं आ रहे हैं. यह सुनकर विवेक भी टैंक के अंदर घुस गया,जब वह भी बाहर नहीं आया तब तक ग्रामीणों की भीड़ लग चुकी थी और एक-एक करके तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया जहां पर पति और पत्नी की मौत हो गई और युवक विवेक की हालत गंभीर बनी हुई है.