BIG NEWS : पप्पू यादव की डॉक्टर्स को चेतावनी, कहा : मरीजों का शोषण करें बंद, नहीं तो....
Edited By:
|
Updated :04 Aug, 2024, 06:03 PM(IST)
Reported By:
KATIHAR :कटिहार से दिल्ली जाने के क्रम में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक बार फिर डॉक्टरों को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर वो मरीजों का शोषण करेंगे, महीने में दो बार दिखाने पर एक्स्ट्रा फीस लेंगे तो वो बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
पप्पू यादव ने इस तरह के मामले को लोकसभा में भी उठाया है और आज कटिहार में भी एक बार फिर डॉक्टरों को चेताया कि अगर उनका रवैया नहीं बदला तो वो सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे, चाहे उन्हे सुप्रीम कोर्ट ही क्यों न जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के मनमाने रवैये और गरीब मरीजों का शोषण अगर डॉक्टर बंद नहीं करेंगे तो पप्पू यादव उन्हें सुधार देंगे।