गोपालगंज में फायरिंग कांड का खुलासा : पुलिस ने हथियार के साथ 5 अपराधियों को दबोचा
गोपालगंज: बड़ी खबरबिहार के गोपालगंज से है जहां विगत 15 मई को सिवान जिले के युवक पर फायरिंग मामले में पुलिस ने शूटर सहित 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. संपत्ति विवाद में अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई थी.
बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद में भाई ने ही दो लाख रुपये की सुपारी देकर कमरे आलम उर्फ सोनू पर गोली चलवायी थी. यह खुलासा सदर एसडीपीओ प्रांजल ने प्रेस वार्ता के दौरान किया है. सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ गांव के कमरे आलम उर्फ सोनू का अपने भाई से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर सोनू के भाई ने शमीम आलम और मुराद आलम को दो लाख रुपये की सुपारी देकर सोनू को रास्ते से हटाने की साजिश रची. साजिश के तहत 15 मई को नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 22 के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सोनू पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग के दौरान वह किसी तरह से बच गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया,गठित टीम ने एक आरोपी शमीम आलम को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार शमीम से जब पुलिस ने पूछताछ की,तो सारी कहानी खुल कर सामने आ गई,शमीम ने पुलिस को बताया कि मैंने व मुराद आलम ने सुपारी ली थी और राजिक हसन उर्फ गुड्डा ने गोली चलाई थी. पुलिस ने शमीम के बाद शूटर राजिक हसन उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार किया. राजिक हसन की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा,व जिंदा कारतूस बरामद कर लिया. वहीं घटना में शामिल मुराद आलम,लाइनर की भूमिका में रहे अनुज पाण्डेय और सहयोगी गुलाब हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सिवान जिले के युवक पर फायरिंग मामले में पुलिस ने शूटर सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में शमीम आलम,गुलाब हुसैन,अनुज पाण्डेय,राजिक हुसैन उर्फ गुड्डा और मुराद आलम शामिल हैं . गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद गुलाब,शमीम और राजिक हुसैन उर्फ गुड्डा पर मांझागढ़ थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट --