JHARKHAND NEWS : सीसीएल के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आगाज़, 200 बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

RANCHI : सीसीएल के कल्याण विभाग की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट एवं वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गांधीनगर क्रीड़ांगन में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक श्रीमती रेखा पाण्डेय ने की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को खेल के महत्व के बारे में बताया और कहा कि अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास से ही सफलता संभव है। उन्होंने प्रशिक्षण प्रदान कर रहे कोचों का स्वागत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

वॉलीबॉल प्रशिक्षण का संचालन झारखंड वॉलीबॉल संघ के लेवल-2 कोच निशिकांत पाठक, उत्तम राज, तथा सीसीएल के अनुभवी खिलाड़ी सतीश उरांव और रवि शंकर मंडल द्वारा किया जा रहा है। वहीं क्रिकेट प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सीसीएल के खिलाड़ी आनंद कुमार, धनंजय सेंद्रिया और मोहित राज मिंज को सौंपी गई है। शिविर में भाग ले रहे करीब 200 बच्चों को खेल की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना जैसे मूल्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों में शिविर को लेकर उत्साह चरम पर है। यह 14 दिवसीय शिविर प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा और 31 मई 2025 तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य श्री दिलीप कुमार समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।