JHARKHAND NEWS : खुलेआम फल-फूल रहा अवैध कोयला कारोबार, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

Edited By:  |
jharkhand news  jharkhand news

DHANBAD : राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो कांटा के समीप अवैध कोयले का कारोबार बेखौफ जारी है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार मनोज हाड़ी नामक व्यक्ति द्वारा मात्र 3 रुपये 40 पैसे प्रति किलो की दर से चोरी का कोयला खरीदा जा रहा है। यह कोयला कोल हैंडलिंग प्लांट (CHP) और सिजुआ क्षेत्र से मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर के माध्यम से दिन-रात ढोया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध गतिविधि कोई नई नहीं है बल्कि यह लंबे समय से संचालित हो रही है। संदेह है कि इस कोयला तस्करी में कई अन्य लोग भी शामिल हैं बताया जा रहा है कि तस्करी का कार्य मुख्य रूप से रात के समय किया जा रहा है, ताकि प्रशासन की नजर से बचा जा सके।

हालांकि इस पूरे प्रकरण को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। लोगों ने जिला प्रशासन और कोल कंपनियों से मांग की है कि इस अवैध कारोबार पर अविलंब रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। अगर समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो यह अवैध कारोबार न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।