Bihar News : बुलडोजर एक्शन के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, बोले- यह अपराधियों का सरकार है

Edited By:  |
Pappu Yadav came to meet the victim's family after the bulldozer action, said - this is a government of criminals. Pappu Yadav came to meet the victim's family after the bulldozer action, said - this is a government of criminals.

पूर्णिया:-बेगूसराय में बुलडोजर एक्शन में घर उजाड़ने के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गुरुवार की देर रात पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया । वहीं पीड़ित परिवार रोते हुए पप्पू यादव से इंसाफ की गुहार लगाई। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह गरीबों की सरकार है या किसकी सरकार है, यह अमीरों का सरकार है अपराधियों का सरकार है माफिया का सरकार है सोमवार को भी उठ सकता है हम लौटेंगे हमारी कोशिश होगी सदन में बेगूसराय के इस मामले को सरकार को भेजेंगे, वही तेजस्वी द्वारा कुछ नहीं करने पर कहा कि राहुल गांधी ने पप्पू यादव को भेजा है हम बिहार के गरीब और आम आदमी का बेटा हूं यह जिम्मेदारी पप्पू यादव की है और जब तक जुल्म होगा हम उस जुल्म के खिलाफ करेंगे। सरकार अगर नहीं बसाया तो हम पूरे बिहार बंद का कॉल करेंगे यह मैं आपको वचन देता हूं ।

हर जिले में आतंक का माहौल है, गरीब डरे हुए हैं फुटकर दुकान दार डरे हुए हैं हालात अच्छे नहीं है एमपी एमएलए नेता मर चुका है आत्मा मर चुकी है इन लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए, यहां इंस्पेक्टर राज हो गया है कोर्ट का भी सम्मान नहीं किया जा रहा है गुंडाराज से भी बड़ा राज हो गया इंस्पेक्टर राज । हम वादा करते हैं इस गरीबों को बसाने के लिए हाईकोर्ट जाएंगे चले गए हैं और जो जुल्म यहां हुआ है हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट जाएंगे सोमवार को या मामला उठाएंगे और जरूरत पड़ेगा तो बिहार बंद करेंगे। बेगूसराय का मामला सदन में उठाए हैं । सभी पीड़ितों का लिस्ट बनाने के लिए कहा है हर परिवार को हम मदद करेंगे । वहीं एनकाउंटर के सवाल पर कहा कि कहां पर एनकाउंटर हो रहा है कौन अपराधी मारिए माफिया से शुरू करिए मोकामा से सूप बजे तो बजे चलनियों बजे, शुरू करिए गरीब में अपराधी और वो भगत सिंह हो गए। ऐसा हिटलर भी नहीं किया था गरीब दलित क्या यह लोग वोट नहीं दिए पूरे बिहार में छोटे-छोटे व्यापारियों का घर उजाड़े रहे हैं आशियाना छीन रहे हैं।