बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक : पन्ना यादव ने कहा- सरकार बनेगी तो फोटोग्राफर एसोसिएशन को विश्वकर्मा योजना में जोड़ने की करेंगे मांग

Edited By:  |
Panna Yadav said – If the government is formed, we will demand to include the Photographer Association in the Vishwakarma scheme. Panna Yadav said – If the government is formed, we will demand to include the Photographer Association in the Vishwakarma scheme.

दरभंगा:-दरभंगा जिले के एक निजी होटल में फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें दरभंगा जिला के फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राकेश तिवारी सहित जिला के सभी फोटोग्राफर शामिल हुए।


बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि12,13,14अक्टूबर को पटना में बिहार फोटो वीडियो एक्सपो का आयोजित होने वाला है। यह हमारा सातवां आयोजन होगा। जिसमें सभी जिलों से लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार हमारे लिए खास अवसर है कि दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र से शत्रुघ्न यादव उर्फ पन्ना यादव राजद के संभावित उम्मीदवार हैं। बैठक में यह तय किया गया कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो पूरा एसोसिएशन उन्हें चुनाव में सहयोग करेगा।


वहीं बैठक में पन्ना यादव ने कहा कि हमें सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है और आज हम जो कुछ भी है वो इन लोगो के बदौलत ही है । यदि पार्टी हमें टिकट देती है और हम चुनाव जीत कर सदन जाते है,तो फोटोग्राफर एसोसिएशन के लिए तेजस्वी यादव जी से मांग करेंगे कि विश्वकर्मा योजना से जोड़ा जाए सहित और भी जो इन लोगों के हित में काम होगा वो किया जाए ।