पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता : सीमेंट लोडेड ट्रक लूटकांड मामले में 5 अरेस्ट, जानें पूरा मामला
पलामू : खबर है झारखण्ड के पलामू से जहां सीमेंट लदे ट्रक लूटकांड का खुलासा पलामू पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने घटना के महज 48 घंटे के अंदर ही छापेमारी कर 5 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
मामला पलामू के पांकी इलाके का है जहां 25 मार्च को सीमेंट लदे ट्रक को कुछ अपराधियों के द्वारा लूट किया गया था। जिसकी बरामदगी पुलिस के द्वारा कर ली गयी है। एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की मामले में तीन लुटेरों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक मिडिल मैन और एक आरोपी लूटे गए सीमेंट का खरीददार शामिल है। वहीं इस घटना में संलिप्त एक लुटेरा फरार है। पुलिस ने लूटे हुए 500 बोरा सीमेंट में से 490 बोरा, लूटे हुए ट्रक को भी बरामद कर लिया है। कांड में गिरफ्तार सभी अपराधी पांकी और लेस्लीगंज के रहने वाले हैं।
गौरतलब है की पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-बालूमाथ मुख्य पथ पर कारीमाटी घाटी में गत 25 मार्च को पुरूलिया से सीमेंट लोड कर पांकी की तरफ आ रहे ट्रक को बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट लिया था, जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना का उद्भेदन कर दिया है।