पलामू में व्यवसायी हत्याकांड मामला : एसपी के आश्वासन पर कारोबारियों का प्रदर्शन स्थगित
पलामू : जिले के छत्तरपुर बाजार में गुरुवार को व्यवसायी की हत्या मामले में एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसआईटी ने कई इलाकों में छापेमारी की है. वहीं एसपी के निर्देश पर व्यवसायियों का प्रदर्शन स्थगित हो गया है.
बता दें कि पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को बाइकसवार अज्ञात अपराधियों ने चीनी व्यवसायी को गोली मारी दी थी. घटना के बाद घायल व्यवसायी को अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद जिले के व्यवसायियों ने सड़क जाम कर दिया. घटना के बाद एसपी रिष्मा रमेशन के आश्वाशन पर कारोबारियों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया. वहीं एसआईटी ने कई इलाकों में छापेमारी की है. एसआईटी में छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार, छतरपुर इंस्पेक्टर बीर सिंह मुंडा, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार, पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई रंजीत कुमार और प्रियरंजन कुमार शामिल हैं.