पलामू में महाशिवरात्रि को लेकर निकला फ्लैग मार्च : जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
Edited By:
|
Updated :07 Mar, 2024, 06:30 PM(IST)
पलामू: महाशिवरात्रि को लेकर पांकी में शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु जिला प्रशासन ने पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला. शहर के प्रमुख इलाकों में पूरी निगरानी की जा रही है.
प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी,पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी,अंचलाधिकारी राजकुवंर सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा,पुलिस इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च पांकी थाना से निकलकर कर्पूरी ठाकुर चौक होते हुए शहीद भगत सिंह चौक सहित अन्य प्रमुख क्षेत्र में पहुंच कर दो ड्रोन कैमरे से पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
आपको बता दें कि महाशिवरात्रि पर तोरण द्वार लगाने को लेकर पांकी में पिछले साल दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई थी. हालांकि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद स्थिति पर पूरी तरह काबू पाते हुए मामले को शांत करा दिया था.