पलामू में गन्ने की फसल में लगी आग : सैकड़ों एकड़ में लगी गन्ने की फसल जल कर नष्ट, आग पर पाया गया काबू

Edited By:  |
palamu mai ganne ki fasal mai lagi aag palamu mai ganne ki fasal mai lagi aag

पलामू: बड़ी खबरपलामू से जहां जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत परसांवा गांव में बुधवार को गन्ने की फसल में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण परसावां गांव के सैकड़ों एकड़ में लगी गन्ने की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

घटना के बारे मेंमौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक खेत में आग लग गई.आग लगने के बाद सैकड़ो ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन आग विकराल रूप लेने के कारण सैकड़ो एकड़ में लगे गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि शाम करीब 5:00 बजे तक ग्रामीणों एवं पांकी थाना पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया.

मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी, जिला परिषद सदस्य पति मुकेश सिंह चंदेल, मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार चौहान मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में अपना विशेष योगदान दिया. आपको बता दें कि इस अगलगी से किसानों के सैकड़ो एकड़ में लगे गन्ने की तैयार फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. इससे उनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. किसानों ने मुआवजे हेतु अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगाई है.


Copy