पलामू DC की अनोखी पहल : आंखों की जांच के लिए 2 एंबुलेंस आई ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखा किया रवाना
Edited By:
|
Updated :29 Feb, 2024, 05:42 PM(IST)
पलामू : जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आंख से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए एक नई पहल शुरु की है. इसी को लेकर जिला उपायुक्त शशि रंजन और सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने 2 एम्बुलेंस आई ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि इन दोनों एम्बुलेंस के माध्यम से प्रथम चरण में जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के सभी बच्चियों के आंखों का परीक्षण एवं त्वचा जांच नि:शुल्क किया जायेगा. इस दौरान आवश्यकतानुसार बच्चियों को पावर चश्मा,दवाईयां व अन्य जरूरी उपकरण दिया जायेगा.
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि दोनों एम्बुलेंस पोर्टेबल आंख के हॉस्पिटल के रूप में कार्य करेगा. इस एम्बुलेंस में सभी आवश्यक उपकरण के साथ कहीं हॉल्ट करने हेतु टेंट लगाने की भी सुविधा है.