पाकुड़ में असम के CM आदिवासी महिलाओं से मिले : राज्य सरकार पर किया हमला कहा, आदिवासियों की जमीन कब्जा कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए

Edited By:  |
Reported By:
pakur mai asam ke cm aadiwasi mahilao se mile pakur mai asam ke cm aadiwasi mahilao se mile

पाकुड़:असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंत विस्वा सरमा गुरुवार को पाकुड़ के गायबथान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां की आदिवासी महिलाओं से मुलाकात की. असम के सीएम ने वहां पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना और पीड़ित परिवार को 1-1 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया.

बता दें कि 18 जुलाई को महेशपुर के गायबथान में गांव के दंदु हेम्ब्रम की जमीन पर सफारुद्दीन अंसारी और कलीमुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोग मालिकाना हक का दावा कर रहे थे. जब जमीन मालिक दंदु और परमेश्वर हे्ब्रम ने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग जुट गए और उन पर हमला कर दिया. इस दौरान 4 लोगों को गंभीर चोटें आईं थी. उन्होंने इस दौरान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पाकुड़ की हालत खराब है. बांग्लादेशी घुसपैठिये यहां पर आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं. हमें उनके साथ खड़े होना है.