नवादा में बेलगाम रफ्तार का क़हर : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक बुरी तरह जख्मी
NAWADA :नवादा में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। नगर थाना क्षेत्र के नवादा-गया पथ पर स्थित कृषि फॉर्म के पास अज्ञात वाहन की चपेट में पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक आ गए, जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीसरे युवक के गंभीर रूप से घायल होने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा इलाज जारी है।
घायल हुए साथी मनीष ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन और पुलिस पहुंच गई। दोनों शव को उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान आकाश कुमार पिता सूबे लाल और सौरभ कुमार पिता शिवनन्दन सिंह नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ले के निवासी के रूप में की गई है। घायल में मनीष कुमार पिता स्व. भागवत सिंह गोपाल नगर मोहल्ले का बताया जाता है।
जानकारी मिली है कि नगर थाना क्षेत्र गोपाल नगर मोहल्ले के तीन दोस्त एक पल्सर बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे। वापस बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी नगर थाना क्षेत्र के नवादा-गया पथ पर स्थित कृषि फॉर्म के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिसमें बाइक सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक के परिजनों का कहना है कि तीनों युवक गहरे दोस्त थे। तकरीबन रोजाना ही साथ में घूमा करते थे। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है, उसकी पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है। युवकों की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए।
जवान बेटों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी मौत के बाद रामनगर इलाके में मातम का माहौल है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।