BIG NEWS : जमुई में भीषण सड़क हादसे में तीन की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार
JAMUI :बिहार में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जमुई जिले के सिकंदरा में अहले सुबह हाइवे और स्कॉर्पियो की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। इस घटना में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
मृतक की पहचान नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव के अरुण सिंह 62 साल और रामाकांत सिंह 66 साल, बीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। घायलों की पहचान विपिन सिंह, कृपा शंकर गौरव और वरुण कुमार (चालक) के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र इलाके के अरवां गांव से तिलक में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी सिकंदरा मुख्य चौक पर बालू लदे एक हाइवा ट्रक ने स्कार्पियो में जोरदार टक्टर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो मिडिल स्कूल का गेट तोड़ते हुए कैंपस में जा घुसी। सिकंदरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
(जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट)