पूर्णिया में भूमाफियाओं का तांडव : पीट-पीटकर एक शख्स की ले ली जान, इलाके में मचा कोहराम

Edited By:  |
Reported By:
 Orgy of land mafia in Purnia  Orgy of land mafia in Purnia

PURNIA : पूर्णिया में भूमि विवाद में अपराधियों ने पीट-पीट कर एक शख्स की हत्या कर दी है। पूर्णिया में जमीन को लेकर भूमाफियाओं का आतंक है। ये कब किसकी हत्या कर दें, इसकी कोई गारंटी नहीं है। पुलिस भी इन पर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो पा रही है।

वहीं, ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। परिजनों का कहना है कि पिस्टल के बट से मारकर युवक को अधमरा कर दिया गया, जिसके बाद सुबह उसकी इलाज के दौरान जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। चार नामजद आरोपियों के खिलाफ आवेदन दिया गया है।

बताया गया कि युवक के सिर पर गहरी चोट है। घटना सदर थाना क्षेत्र के ऋद्धि सिद्धि पेट्रोल पंप के पास की है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग बागेश्वरी स्थान निवासी विजय पासवान के रूप में हुई है।

रिश्तेदार रमेश उरांव ने बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से 2005 से जमीन का विवाद चल रहा था। उनके साथ उनका दोस्त विजय पासवान भी रहता था। कुछ दिन पहले जब उन लोगों से जमीन का विवाद हुआ तो उनके दोस्त विजय पासवान ने लड़ाई के दौरान उनका पक्ष लेते हुए साथ दिया था।

विरोधियों ने इसके बाद उन्हें अपने निशाने पर ले लिया। सोमवार की शाम वे बाजार से होकर घर लौट रहे थे। ऋद्धि-सिद्धि पेट्रोल पंप के पास कौशलेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रकाश यादव, नीरज जायसवाल, अशोक उरांव सभी लोगों ने मिलकर उन्हें घेर लिया और पिस्टल निकालकर उसकी बट से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर अधमरा समझकर भाग निकले।

कुछ देर बाद उन्होंने कॉल कर घर वालों से मदद मांगी। घरवाले मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। इलाज में आज सुबह घायल शख्स की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। परिजन ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।

सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।