ऑनलाईन कंपनी से शराब की ढुलाई : अमेजन के स्टीकर लगे 263 कार्टन से 2367 लीटर विदेशी शराब बरामद

Edited By:  |
ONLINE COMPANY KE NAAM PER SARAB KI DHULAIE ONLINE COMPANY KE NAAM PER SARAB KI DHULAIE

PATNA:- बिहार में अब ऑनलाईन कंपनियों के नाम पर भी शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है।इसका खुलासा कैमूर की मोहनियां पुलिस ने किया है।सरकार की सख्ती के बाद दुर्गावती और मोहनिया पुलिस जीटी रोड वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।इसी क्रम में एक ट्रक शराब पकड़ी है।ट्रक में रखे कार्टन पर अमेजन और फ्लिपकार्ट कंपनी का स्टीकर लगा हुआ था ताकि पुलिस टीम को भ्रमित किया जा सके,पर एक साथ दो ऑनलाईन कंपनी की स्टीकर देख पुलिस को संदेह हुआ।उसके बाद पुलिस ने इस संबंध में ट्रक ड्राइवर से बात की तो उसने ऑनलाईन कंपनी अमेजन का समान होने की बात कही पर संदेह के आधार पर जब पुलिस ने कार्टन खोला तो वह दंग रह गई क्योकि उसमें विदेशी शराब की बोतल पैक की हुई थी।

इस ट्रक से कुल 263 अमेजन का कार्टन बरामद हुआ है और सभी कार्टन में शराब लबालब भरा हुआ था।मोहनियां डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि इस ट्रक से 2367 लीटर शराब बरामद किया गया है और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।ड्राइवर के पास से एक मोबाइल और 2900 रुपये नगद बरामद किया गया है।यह ट्रक यूपी से आ रहा था और बिहार के तस्कर को शराब सफ्लाई करनी थी।


Copy