कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा : ट्रक-ऑटो-बाइक की टक्कर में कई लोग घायल, दो की हालत नाजुक

Edited By:  |
Several people injured in truck-auto-bike collision, two in critical condition Several people injured in truck-auto-bike collision, two in critical condition

कटिहार:-कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक के पास सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक गेड़ाबाड़ी से पूर्णिया की ओर जा रहा था, जबकि ऑटो पूर्णिया से गेड़ाबाड़ी की ओर आ रहा था। मूसापुर चौक के पास ट्रक ने ऑटो और दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।हादसे में ऑटो पर सवार 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर निजी वाहनों की मदद से कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच डीएसपी रंजन कुमार सिंह भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से बातचीत कर बेहतर इलाज के लिए तुरंत पूर्णिया रेफर करने का निर्देश दिया। इसके बाद सभी गंभीर रूप से घायल मरीजों को एम्बुलेंस से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

घायलों में हीरा मंडल (45 वर्ष) की पहचान हुई है, जो ऑटो से पूर्णिया से मरगिहा जा रहे थे। वे बरारी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा ऑटो में सवार पति-पत्नी एक वर्ष का लड़का और साली भी घायल हुए हैं। यह परिवार मरंगा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और ससुराल खेरिया जा रहा था। फिलहाल पत्नी काशी देवी और साली अंजली देवी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।वहीं, पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है। डीएसपी ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की गंभीर जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे से इलाके में दहशत का माहौल है। लोक प्रशासन से तेज रफ्तार भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।