JHARKHAND NEWS : सीएम हेमन्त सोरेन ने 301 नवनियुक्त सहायक आचार्यों को दिया नियुक्ति पत्र

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में मंगलवार को नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य गणित एवं विज्ञान तथा गोड्डा जिले के इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्यों ( कक्षा1-5 ) के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया.

नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य गणित एवं विज्ञान तथा गोड्डा जिले के इंटर प्रशिक्षित सहायक़ आचार्य कक्षा एक से पांच तक का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को रांची के प्रोजेक्ट भवन में सम्पन हुई. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विशिष्ट अतिथि मंत्री संजय प्रसाद यादव शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 131 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र दिया. वहीं गोडा जिले के 170 नवनियुक्त इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र दिया गया. श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने सभी को शुभकामना देते हुए शिक्षकों से आग्रह किया कि बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं संस्कार भी देने का काम करें.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा लगातार राज्य के शिक्षा व्यवस्था कैसे बेहतर हो, इस दिशा में नित नए कदम उठाये जा रहे हैं. सरकार आज आने वाले पीढ़ी का भविष्य बनाने में लगी हुई है. हमारे पूर्वज के माता पिता ऐसे हैं जिन्होंने पढाई नहीं की और अपने अनुभव के आधार पर वे लगातार काम कर रहे हैं.

बौद्धिक विकास कई माध्यमों से होता रहा है. एक समय था जब बच्चे कॉपी की जगह सिलेट का उपयोग करते थे.

आज स्मार्ट बोर्ड का इस्तेमाल हो रहा है.aiका जमाना आ गया है. इस तरह से देखें तो हम बहुत पीछे हैं. बहुत सारी कमियों के कारणों से शिक्षा के क्षेत्र को बहुत धक्का लगा है और यही वजह है कि आज झारखंड जैसे प्रदेश मजदूर प्रदेश बनकर रह गया इस कलंक को मिटाने की जिम्मेवारी हम सभी की है. शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है.

माता-पिता अपना पेट का अनाज कम करके बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करते हैं.

हम किसी चीज को पाने की इच्छा रखते हैं तो देने की भी कोशिश करनी चाहिए. यह सभागार कई नियुक्तियों की गवाह बन रही है.Cmएक्सीलेन्स स्कूल में आज प्राइवेट स्कूल के बच्चे एडमिशन करा रहे हैं.