BREAKING NEWS : राजभूषण चौधरी ने तेजस्वी के यात्रा पर बोले- अपने कद को किए कमजोर


मोतिहारी:-मोतिहारी के पिपरा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक श्याम बाबू यादव द्वारा क्षेत्र के राजेपुर तेतरिया में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीजेपी के केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद, सांसद राधमोहन सिंह, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन के अलावे कई बड़े नेता शामिल हुए। वहींराजभूषण चौधरी ने कहा कि माहा गठबांधन कौरवों की सेना है और जनता धर्म और विकास के साथ है वो उनलोगों को वोट देकर विनास नहीं करेगीं।
राजभूषण चौधरी ने तेजस्वी के यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को ये लग रहा है कि बिहार में राहुल गांधी यात्रा कर के अपना कद भारी कर लिया है इसलिए तेजस्वी उनके कद को कमजोर करने ले लिए यात्रा कर रहे है, राहुल ने तो उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने से भी इंकार कर दिया।
वहीं जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह ने विपक्ष के वोट चोरी के सवाल पर कहा कि जब तक नीतीश कुमार और मोदी है तब तक हम बिहार को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे लोग। कहते है वोट चोरी हो रहा है उनके राज में तो वोट देने जाने वालों को घेर के पीटा जाता था ।