निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : मोतिहारी में बीआरसी कार्यालय से डेटा ऑपरेटर को 10 हजार घूस लेते दबोचा
Edited By:
|
Updated :16 Sep, 2025, 04:49 PM(IST)
मोतिहारी : बड़ी खबर मोतिहारी से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने जिले के चिरैया बीआरसी कार्यालय से डेटा ऑपरेटर प्रकाश कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार शिक्षक मनि भूषन कुमार का किसी मद का पैसा रिलीज करना था. इसको लेकर बीईओ और डेटा ऑपरेटर ने मिलकर उनसे पैसे की मांग किया था. इसके बाद शिक्षक ने निगरानी विभाग की टीम से इसकी शिकायत की. शिक्षक की शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने घूसखोर डेटा ऑपरेटर रंगेहाथ दबोचा है.
मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट--