करंट लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलसे : एक की हुई मौत,तीन का चल रहा इलाज

Edited By:  |
One died, three are undergoing treatment One died, three are undergoing treatment

समस्तीपुर:- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बोरिया डीह गांव में नहाने के दौरान मोटर में करंट आने से एक ही परिवार के चार लोग बिजली की करंट की चपेट में आ गए।जिसमें घटना स्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।


मृतक महिला की पहचान बोरिया निवासी वेद प्रकाश सिंह की पत्नी मृदुला देवी (50 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं हादसे में महिला का35 वर्षीय बेटा देव प्रकाश, बेटी श्वेता कुमारी और महिला का एक वर्षीय नाती भी झुलस गया। बच्चे का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है वहीं दो का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में जारी है,जिसमें महिला की बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है।


जख्मी देव प्रकाश ने बताया कि घर में नहाने के दौरान मोटर में अचानक करंट आ गया। मां और बहन बच्चे को नहाने के लिए नल पर गए थे उसी दौरान मोटर में करंट आने से तीनों चपेट में आ गए। बचाने के क्रम में हम भी झुलस गए। ग्रामीण बताते है कि घटना नहाने के दौरान हुई है इसमें एक महिला की मौत हो गई है।

वही विभूतिपुर अनुमंडलीय अस्पताल में सभी को पहले भर्ती कराया गया जहां महिला की मौत हो जाने के बाद तीन को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया,जहां दो समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाजरत है वही एक बच्चा जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।