नवादा में बड़ा हादसा : आहर में डूबने से 5 लोगों की मौत, घटना से मचा कोहराम
Edited By:
|
Updated :03 Sep, 2025, 03:42 PM(IST)
नवादा: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के नवादा से है जहां बारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पकरीबरमा थाना क्षेत्र के दतरॉल गांव में आहर में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है.
बताया जा रहा है कि पकरीबरमा थाना क्षेत्र के दतरॉल गांव में बहनें और महिलाएँ अपने भाइयों की सुरक्षा व लंबी उम्र के लिए करमा पर्व मना रही थी. उसी समय आहर (तालाब) में डूबने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट---