Bihar News : PM मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में NDA ने किया कल बिहार बंद का ऐलान


मोतिहारीं:-प्रधानमंत्री के मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले को लेकर कल एनडीए ने बिहार बंद का एलान कर दिया लेकिन इस बीच लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा मुजफ्फरपुर में होने वाली संकल्प सभा को लेकर पार्टी बैकफुट पर आने को तैयार नहीं है और कल उस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी नेताओं ने मोतिहारीं में आवश्यक बैठक की और बैठक में मुजफ्फरपुर में कल होने वाले संकल्प महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की।
साथ ही लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष धरणीधर मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके मां के गाली देने वाले मामले को लेकर एनडीए ने बिहार बंद का आह्वान किया हैलेकिन चिराग पासवान का कार्यक्रम पहले से ही मुजफ्फरपुर में निर्धारित है इसलिए हम सभी बंदी का समर्थन करते हैं लेकिन मोतिहारी से काफी संख्या में कार्यकर्ता नेता चिराग पासवान के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही13 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शिवहर से मोतिहारी होते हुए बेतिया तक रोड शो करेंगे जिसको लेकर हम सभी काफी उत्साहित है। वही चिराग पासवान के रोड शो को लेकर बैठक और तैयारी भी पार्टी के द्वारा की जा रही है।
मोतिहारींसे अमित कुमार की रिपोर्ट