बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि नहीं मिलने आक्रोश : सड़क पर उतरे,किए एन एच 80 जाम


भागलपुर:- भागलपुर जिला में एक बार फिर बाढ़ ने कहर बरपाया है. कुछ दिन पहले आयी बाढ़ ने सबकुछ छीन लिया. काफी जानमाल की क्षति हुई. उसके बाद सरकार ने धोषणा किया कि सभी बाढ़पीड़तों को सात हजार की राशि दिया जायेगा. लेकिन कुछ लोगों को ही राशि खाता में आया.
इससे आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. बाढ़ पीड़ितों ने भागलपुर मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों नेभागलपुर मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग एन एच80 को दोगछी के समीप जाम कर दिया.
सड़क जाम के दौरान बाढ़ पीड़ितों ने जमकर प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाये. इस बताया कि स्थानीय सीओ के मनमानी के कारण हम लोगों को सरकार को सहायता राशि नहीं मिला है. दो घंटा जाम के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों को समझा बुझाकर कर शांत कराया. और जाम को हटाया गया.
भागलपुर से डबलू कुमार की रिपोर्ट