BIG NEWS : बोकारो में जहरीला भोजन खाने से 2 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भर्ती
बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां चास प्रखंड अंतर्गत मानगो पंचायत के कर्मागोड़ा गांव में जहरीले भोजन खाने से 24 घंटे के अंदर एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई जबकि परिवार के 5 अन्य सदस्य गंभीर हालत में सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती हैं.
जानकारी के अनुसार चास प्रखंड के कर्मागोड़ा गांव मेंरविवार की शाम दाल भात चोखा भोजन करने के बाद सबसे पहले नरेश मांझी को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई. इसके बाद परिजनों ने उन्हें स्थानीय चिकित्सक से दवा दिलाई.लेकिन हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई. इसी जहरीले भोजन के प्रभाव से लोबिन मांझी और अन्य परिजन भी बीमार पड़ गए. इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां मंगलवार सुबह करीब 5 बजे लोबिन मांझी ने भी दम तोड़ दिया. जहरीले भोजन से बीमार 35 वर्षीय वकील मांझी,उनकी पत्नी 30 वर्षीय सोमली देवी,18 वर्षीय सोहगी कुमारी का इलाज जारी है. मृतकों में चास के कर्मागोड़ा गांव के लोबिन मांझी (55 वर्ष) और उनके छोटे बेटे नरेश मांझी (22 वर्ष) शामिल हैं.